इस साल 18 सितंबर को रखा जा रहा है. हरतालिका तीज के दिन मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा की जाती है.

Zee Rajasthan Web Team
Sep 10, 2023

कुंवारी लड़कियां भी अच्छे वर की कामना के लिए इस व्रत को रखती हैं.

इस दिन कुछ उपाय भी किए जाते हैं, जिन्हें करके आप वैवाहिक जीवन में खुशियां प्राप्त कर सकती हैं. आइए जानते हैं

हरतालिका तीज के दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखें और शाम के समय सोलह शृंगार करके किसी शिव के मंदिर में जल चढ़ाएं.

साथ ही मां पार्वती को लाल रंग की चुनरी अर्पित करें. इसके बाद 'ॐ गौरी शंकराय नमः मंत्र' का जाप करें.

चुनरी में अपनी श्रद्धा के अनुसार 7, 11, या 21 रुपये बांधें.

पूजा संपन्न करने के बाद चुनरी में बंधे हुए पैसों के अपने पास रख लें. मान्यता है कि इससे दांपत्य जीवन में खुशियां बनी रहती हैं.

व्रत कथा जरूर सुनें और उसके बाद माता पार्वती को खीर का भोग लगाएं. इस खीर को प्रसाद स्वरूप अपने पति को भी खिलाएं.

इससे पति-पत्नी का रिश्ता मजबूत होता है. साथ ही दांपत्य जीवन सुखमय बनता है.

हरतालिका तीज के दिन पूजा संपन्न करने के बाद पांच बुजुर्ग सुहागिन महिलाओं को साड़ी और बिछिया का दान करें.

कुंवारी कन्याएं यदि मन में मनचाहा वर चाहती हैं तो हरतालिका तीज के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और फिर शिव-पार्वती के मंदिर जाएं.

मंदिर में शिव-पार्वती को लाल गुलाब के फूल चढ़ाएं. इसके बाद भगवान शिव और नंदी को शहद चढ़ाएं.

मां पार्वती से मनचाहे वर की कामना के लिए प्रार्थना करें. ऐसा करने से देवी पार्वती की कृपा होती है और मनचाही मुराद पूरी होती है.

VIEW ALL

Read Next Story