राजस्थान के लड़के ने 45 दिन में ऐसे खरीदी चांद पर जमीन
Shiv Govind Mishra
Sep 02, 2023
चांद पर प्लॉट
राजस्थान के करौली के एक युवक ने बहनों को उपहार में चांद पर प्लॉट दिया है. जिसके बाद से युवक के इस उपहार की चर्चा हो रही है.
रक्षाबंधन
रक्षाबंधन पर एक शख्स ने अपनी दो बहनों को अनोखा गिफ्ट दिया है.
AIIMS
AIIMS में नर्सिंग अफसर बनने के लिए जयपुर में तैयारी कर रहे शख्स ने करीब 45 दिन पहले इंटरनेशनल लूनर लैंड अथॉरिटी को आवेदन दिया था.
खरीदी जमीन
सभी प्रोसेस पूरी होने के बाद 29 अगस्त को चांद पर खरीदी गई जमीन के कागजात मिल गए.
राजस्थान का चौथा मामला
जानकार बता रहे हैं कि चांद पर जमीन खरीदने का राजस्थान का ये चौथा, जबकि करौली का पहला मामला है.
बेस्ट रक्षाबंधन गिफ्ट
करौली जिले के होली खिड़किया इलाके के रहने वाले तरुण अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने रक्षाबंधन पर अपनी बहन सोनिया और प्रियंका को यूनिक गिफ्ट देने का फैसला किया था.
जानकारी जुटाई
जानकारी के मुताबिक, उन्होंने बताया कि चांद पर जमीन खरीदने का आइडिया आया, फिर इसके प्रक्रिया के बारे में जानकारी जुटाई.
प्रमाण पत्र
अब रजिस्ट्रेशन, प्रमाण पत्र और जमीन का नक्शा मिल गया है, जिसे उन्होंने अपनी बहनों को सौंप दिया है.उन्होंने कहा कि जमीन का टुकड़ा चांद पर लेक ऑफ हैपीनेस के पास है.