चैत्र नवरात्रि की महाष्टमी पर खुलेंगे इन राशियों के भाग्य
Sandhya Yadav
Apr 12, 2024
नवरात्रि का विशेष महत्व
आजकल चैत्र नवरात्रि के पावन दिन चल रहे हैं. हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व होता है. नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर मां दुर्गा के साथ-साथ कन्याओं का पूजन भी किया जाता है. वहीं, इस बार अष्टमी 16 अप्रैल को पड़ रही है.
सर्वार्ध सिद्धि और रवि योग
ज्योतिषों के अनुसार, चैत्र नवरात्रि की महाअष्टमी पर सर्वार्ध सिद्धि और रवि योग बनने जा रहा है, जो की तीन राशियों के लिए बेहद फलदाई माने जा रहे हैं.
लकी राशियां
चैत्र नवरात्रि की महाष्टमी किन-किन राशियों की किस्मत चमकने वाली है, चलिए बताते हैं.
वृषभ राशि
चैत्र नवरात्रि की महा अष्टमी पर वृषभ राशि को तगड़ा धन लाभ होने वाला है. इनके रुके हुए काम पूरे होंगे धन लाभ हो सकता है. दान करने से उनकी किस्मत और चमकेगी.
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए भी चैत्र नवरात्रि की महा अष्टमी बेहद फलदाई मानी जा रही है. इन्हें करियर में तरक्की मिलेगी. आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. किसी प्रिय इंसान से मुलाकात हो सकती है. पीले रंग के दान करना फलदाई रहेगा.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए भी चैत्र नवरात्रि की महाअष्टमी काफी शुभ मानी जा रही है. इनका शत्रुओं के षड्यंत्र से बचाव होगा. उपहार और सम्मान मिलेगा. यात्रा पर जा सकते हैं. खाने से जुड़ी चीजों का दान करें.
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए भी महाष्टमी किस्मत चमकने वाली मानी जा रही है. इन्हें धन संपत्ति से जुड़े मामलों में लाभ होगा. करियर में अच्छे चांस मिलेंगे. परिवार खुश रहेगा. कपड़ों का दान करें.
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए चैत्र नवरात्रि की अष्टमी काफी शुभ है. इनका बैंक बैलेंस बढ़ेगा. कर्ज और खर्चे से राहत मिलेगी. करियर से जुड़ी दिक्कतें दूर होंगी. पारिवारिक समस्याएं हल होंगी. खाने से जुड़ी चीजों का दान करें.
क्या करें?
चैत्र नवरात्रि की महाष्टमी के दिन मां दुर्गा को हलवा पूरी के साथ-साथ चने का भोग लगाएं. साथ ही दुर्गा सप्तशती का पाठ करें और माता रानी के मंत्रों का जाप करें.