लीडर बनने के लिए इंसान में होने चाहिए ये 4 गुण

Sneha Aggarwal
Sep 26, 2023

आचार्य चाणक्य

आचार्य चाणक्य अपनी नीतियों में कई पहलुओं के बारे में लिखा है, जो लोगों के काफी मदद आती है.

गुण

आचार्य चाणक्य ने बताया है कि एक लीडर में क्या-क्या गुण होने चाहिए?

गलती से सीखें

चाणक्‍य कहते हैं कि एक अच्छा लीडर बनने के लिए निरंतर सीखते रहना चाहिए.

सीखना

चाहें आप अपनी या दूसरों की गलतियों से ही चीजों को क्यों ना सीखें. उनका कहना है कि इंसान सबसे ज्यादा गलतियों से सीखता है.

दूसरों की गलती से सीखें

इसके साथ ही वे कहते हैं कि खुद की गलतियों के बजाए दूसरों की गलती से सीखें. ये सब चीजें आपको लक्ष्य की ओर लेकर जाती हैं.

ज्‍यादा ईमानदारी ना दिखाएं

चाणक्य का कहना है कि लीडरशिप के लिए ईमानदारी जरूरी है, लेकिन ज्यादा ईमानदारी ना दिखाएं.

अच्छा लीडर

चाणक्य कहते हैं कि ज्‍यादा ईमानदार बनने से आस-पास के लोगों को परेशानी होने लगती है. एक अच्छी लीडर वही होता है, जिससे दूसरों को बेवजह परेशानी ना हों.

बुराई हावी ना होने दें

चाणक्‍य कहते हैं कि अच्‍छाई की खुशबू दूर तक फैलाएं. अच्छा लीडर बनने के लिए जरुरी है कि बुराई का रास्ता ना चुनें.

मुश्किल वक्त

साथ ही मुश्किल से मुश्किल वक्त में भी बुराई को खुद पर हावी न होने दें.

सीक्रेट्स

चाणक्‍य का कहना है कि लीडर को सीक्रेट्स किसी से शेयर ना करें. बात चाहे किसी काम की हो या घर-परिवार की.

योजनाएं

चाणक्‍य के मुताबिक, अपने द्वारा बनाई गई योजनाएं किसी भी शेयर ना करें क्योंकि हो सकता है जो तरीका आपको सही लग रहा है वह सामने वाले को सही ना लगे.

VIEW ALL

Read Next Story