आपके बाल झड़ रहे हैं या मर रहे हैं, जानिए सच्चाई

Sandhya Yadav
Sep 27, 2023

बालों की समस्या

आजकल जिसे देखो, वहीं बालों से जुड़ी तमाम तरह की समस्याओं से जूझ रहा है. बालों की समस्या आजकल आम बात हो गई है.

बालों का झड़ना

ज्यादातर लोग अपने बालों के झड़ने की दिक्कत से परेशान रहते हैं, उनके बाल तेजी से झड़ते हैं.

बालों का मरना

वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो की बालों के मरने की समस्या से परेशान रहते हैं. जी हां, बालों के मरने की वजह से वह टेंशन में रहते हैं.

बालों का झड़ना या मरना

लेकिन बहुत ही कम लोगों को इस बारे में पता है कि बालों के झड़ने और उनके करने में क्या अंतर होता है?

बालों का बढ़ना बंद

दरअसल कहते हैं कि बालों का झड़ना तब माना जाता है, जब किसी चीज की वजह से उनके बाल बढ़ने से रुक जाते हैं.

बाल नहीं बढ़ते

इस अवस्था में बाल तब तक नहीं बढ़ते हैं जब तक झड़ने का कारण बंद ना हो जाए.

एनाजेन एफ्लुवियम

मेडिकल भाषा में इसे एनाजेन एफ्लुवियम कहते हैं.

वंशानुगत बाल झड़ना

लेकिन कुछ लोगों में वंशानुगत तरीके से बाल झड़ते हैं.

बालों में गंजा पैच

ऐसे लोगों में बालों की घटती रेखा या गंज पैच विकसित हो जाता है. इस अवस्था को बालों का मरना कहते हैं.

बालों की केयर

बालों को स्वस्थ पोषण प्रदान करने के लिए नियमित रूप से उनके अच्छे तेल से मसाज करें और बिना केमिकल वाला शैंपू इस्तेमाल करें.

VIEW ALL

Read Next Story