Chanakya Niti : जवानी की वो 7 गलतियां जो बुढ़ापे तक रुलाती हैं
Pragati Awasthi
Jul 17, 2024
Chanakya Niti
आचार्य चाणक्य ने चाणक्य नीति में उन 7 गलतियों के बारे में बताया है, जो की इंसान युवा अवस्था में करता है, लेकिन भुगतता बुढ़ापे तक हैं.
Time
समय कभी भी किसी के लिए नहीं रूकता है, किसी काम को कल पर टालने की आदत लक्ष्य से पीछे धकेल देती है, ऐसा इंसान जिंदगी भर पछताता रहता है,
Study
पढ़ाई को लेकर गंभीरता नहीं होने पर इंसान अपने जीवन में कुछ नहीं बन पाता और अंत में आकर पुरे समय से सामना होने पर टूट जाता है.
Waste Of Money
जो इंसान पैसे की अहमियत नहीं जानते वो बचत नहीं कर पाते, ऐसे लोग पैतृक धन को भी खत्म कर आखिर में गरीबी में जीवन जीते हुए पछताते हैं.
Bad Habit
इंसान का जीवन बर्बाद करने में सबसे बड़ा योगदान गलत संगति का होता है, जो पैसा और समय दोनों खत्म कर देता है, बुढापे में ऐसे लोग अकेले ही रह जाते हैं.
Health
सेहत है तो सब है, अगर गलत संगति में नशा-शराब जैसी चीजों की आदत हो जाए तो शरीर खराब जाता है. कई बीमारियों के साथ बुढापा काटना बहुत मुश्किल होता है.
Disrespect Elders
घर में बुजुर्ग होना सौभाग्य की बात है, लेकिन ईगो में इंसान अगर इन बुजुर्गों का अपमान करता है, तो उनकी जुबान से निकली हर बुरी बात सच हो जाती है, ऐसे में हमेशा बुजुर्गों का सम्मान करें और आशीर्वाद पाएं.
Irresponsibility
जो इंसान अपने परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारी को नहीं समझता है. वो एक जानवर के समान है. ऐसे इंसान को बुढ़ापे में भी किसी प्रकार की मदद नहीं मिलती है.
डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.