Chanakya Niti : चुटकी में पहचाने सामने वाले का चरित्र और बना लें दूरी
Zee Rajasthan Web Team
Jul 22, 2024
Acharya Chanakya
आचार्य चाणक्य के अनुसार कुछ ही क्षण में सामने वाले इंसान को पहचाना जा सकता है. इसके लिए समुद्र शास्त्र का सहारा आचार्य ने लिया.
Bad Times
जब बुरा समय आता है, तभी सच्चे दोस्त की पहचान होती है, जैसे की शुद्ध सोने की पहचान उसके घिस कर रगड़ कर या फिर गर्म करके की जाती है.
True Well Wisher
क्योंकि आपकी कामियाबी के समय आपके पराए भी आपके अपने बन जाएंगे, लेकिन बुरे वक्त में सिर्फ अपने ही साथ खड़े होते हैं.
Good Wife
एक अच्छी पत्नी बुरे वक्त में भी पति के साथ खड़ी रहती है और मौकापरस्त पत्नी धन के लोभ तक ही साथ निभाती है.
Acharya Chanakya
आचार्य चाणक्य के अनुसार एक आदर्श पत्नी वो है,जिसमें धन का लोभ ना हो और हर सुख दुख में पति का साथ निभाएं.
Snake Character
चाणक्य नीति में सांप जैसे चरित्र के लोगों से दूर रहने की सलाह दी गयी है. इसलिए किसी को भी अपने करीब जाने से पहले चरित्र को जांच लें.
Niti Shastra
नीतिशास्त्र के अनुसार सांप से भरा घर, हमेशा गुस्से में रहने वाली पत्नी, कपटी दोस्त और दगाबाज नौकर आपकी जिंदगी को बर्बाद कर सकते हैं.
Sweet Talker
चाणक्य कहते हैं कि जो लोग अपने माता पिता को धोखा दें, वो विश्वासपात्र नहीं हो सकते, ऐसे मीठी मीठी बातें करने वालों से दूर रहें.
False Promises
नीतिशास्त्र में बताया गया है कि एक सच्चा प्रेमी अपने प्रेम के लिए सब त्याग देता है, लेकिन उफ तक नहीं करता.
जबकि एक पाखंडी बार बार झूठे वादें करता है, ऐसे लोगों से दूरी बनाने में ही समझदारी है.
Bad Thoughts
नीतिशास्त्र में बताया गया है कि जैसे- चंदन की महक पेड़ कटने पर भी नहीं जाती वैसे ही एक ज्ञानी व्यक्ति बुरा नहीं बन सकता है.
लेकिन जैसे शराब की बदबू बर्तन से धोने के बाद भी नहीं जाती है, वैसे ही एक गंदे और बुरे विचारों वाले इंसान को बदला नहीं जा सकता है.
Character
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि एक चरित्रवान इंसान भीड़ में भी दिख जाता है, उसकी सुंदरता चेहरे पर नहीं उसके व्यक्तित्व में होती है.
लेकिन जैसे एक कौआ पहाड़ पर बैठ जाते तो बाज की श्रेणी में नहीं आ जाता है, वैसे ही ऊंचा पद आपको चरित्र नहीं दे जाता है.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.)