आचार्य चाणक्य ने ग्रंथ नीतिशास्त्र की रचना की थी.

Zee Rajasthan Web Team
Nov 25, 2024

इस ग्रंथ में उन्होंने जीवन में सफल होने के कई तरीके बताए हैं.

वहीं उन्होंने मित्रता को लेकर भी बात की है.

चाणक्य ने बताया कि कैसे लोगों के मित्र बनाना चाहिए.

वहीं मित्र बनाते समय व्यक्ति में किन गुणों को देखना चाहिए.

क्योंकि मित्र हम चुन सकते हैं. वहीं सही और गलत दोनों संगती का हमारे जीवन में काफी असर पड़ता है.

मित्र बनाने पहले सामने वाले में त्याग की भावना देखें. देखें कि क्या वह सुख न सही, दुख में आपके साथ रह सकता है.

इंसान के चरित्र पर अवश्य ध्यान देना चाहिए.

हमेशा देखें कि जिससे हम मित्रता करने जा रहे हैं, उसके गुण कैसे हैं. उसके अंदर जलन, क्रोध, आलस्य, स्वार्थ, घमंड, झूठ बोलना जैसे अगुण तो नहीं हैं.

हमेशा उसके कर्म पर ध्यान दें. कहीं वह गलत काम तो नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story