Chanakya Niti: कोई बार-बार अपमान करें तो कैसे दें जवाब ?

Pragati Awasthi
Jul 29, 2024

Acharya Chanakya

आचार्य चाणक्य अपनी चाणक्य नीति में बताते हैं कि बार-बार अपमान का घूंट पीना मूर्खता की निशानी है.

Life Lesson

बेइज्जत करने वाला आपको परेशान देखकर खुश होता है और इसे अपना मनोरंजन का हिस्सा मानता है.

Insult

ऐसे में आपको खुद पर काबू करने की जरुरत है. दूसरों का अपमान करने वाले दरअसल नकारात्मक लोग होते हैं जो आपको भी नकारात्मक करना चाहते हैं.

Cheat

शून्य से शुरुआत कर शिखर तक पहुंचने वाला शख्स कभी किसी को अपमानित नहीं करता है.

Failure

ऐसा लोगों की बुद्धि अविकसित होती है और कोई इन लोगों पर भरोसा भी नहीं करता है. ऐसे लोग अपने ईगो के चलते ही एक दिन सीधे गड्ढे में गिर जाते हैं.

Motivation Quota

जब कोई आपका अपमान करता है तो कभी भी उसी भाषा में आप बात ना करें, बल्कि धैर्य रखें.

No Expression

अपमान होने पर आप कोई रिस्पॉन्स ना दें यहां तक की कोई फेशियल एक्सप्रेशन भी ना दें.

Old Saying

जब हाथी रास्ते से गुजरता है तो कई कुत्ते भौंकते हैं लेकिन हाथी को कोई फर्क नहीं पड़ता. उल्टा सब कुत्तों पर हंसते हैं.

Earn Respect

इज्जत कमानी पड़ती है, जब तक आप जिस भी क्षेत्र में परफेक्ट नहीं होंगे या फिर अपने काम से नाम नहीं कमाएंगे. तब तक आपको इज्जत नहीं मिलेगी.

VIEW ALL

Read Next Story