चीटिंग

चाणक्य नीति में ये बताया गया है कि महिलाएं असंतुष्ट हो जाए तो क्या कुछ कर सकती है.

Pragati Awasthi
Sep 16, 2023

ऐसे में अगर महिला ऐसा कुछ करने लगी हैं तो समझ जाएं की वो असंतुष्ट है.

अचानक चुप

अगर पत्नी बहुत खुश होने पर आपसे बहुत बात करती थी लेकिन अब अचानक चुप हो जाती है तो वो असंतुष्ट है.

झगड़े

अगर पत्नी बात बात पर आपसे झगड़ रही है तो वो किसी बात को लेकर आपसे असुंतष्ट है.

सेल्फिश

अगर पत्नी सिर्फ खुद के बारे में सोचने लगे तो ये भी उसकी असंतुष्टी का संकेत है.

पहले आप वाली फिलिंग खत्म

क्योकिं आप तौर पर महिलाएं खुद से पहले पति के बारे में सोचती है.

फिक्र नहीं करना

अगर पत्नी आपके परेशान दिखने के बाद भी आपके इसका कारण ना पूछे तो समझें वो आपके दूर हो रही हैं.

जरूरतें अधूरी

किसी भी महिला के रिश्तों को अनदेखा करने की वजह मानसिक या शारीरिक जरूरत हो सकती है.

खुद को सुधारें

बात बात पर चीखना चिल्लाना या पर नीचा दिखाना आपके रिश्ते को खत्म कर सकता है.

दोषी कौन ?

कई बार ऐसे रिश्तों का अंत अफेयर से होता है, जो स्त्री या पुरुष किसी की भी तरफ से हो सकता है.

बात करें

ऐसे में रिश्ते को मजबूत बनाना चाहते हैं तो इन दोनों बातों का ध्यान रखें

VIEW ALL

Read Next Story