हमेशा भरी रहेगी तिजोरी

चौकी पर महालक्ष्मी यंत्र और शंख स्थापित करें और शंख में केसर से रंगे मुट्ठी भर अक्षत भर दें और फिर घी का दिया जलाएं.

Pragati Awasthi
Oct 25, 2023

महालक्ष्मी पूजा

स्फटिक की माला से ॐ पुते सदा देवी महालक्ष्मी नमोस्तुते' मंत्र का जप करें

प्रमोशन में बाधा

अगर तरक्की में बाधा आ रही है तो चंद्र ग्रहण के समय ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद-प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नम:' मंत्र का जप करना चाहिए.

ग्रह दोष का उपाय

चंद्रग्रहण के बाद आने वाले सोमवार को शिव पूजा करें और केसर से बनी खीर को मां लक्ष्मी को अर्पित करें.

चंद्रमा होगा मजबूत

चंद्रग्रहण के बाद सफेद वस्त्र और चावल का दान करने से चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है.

आसानी से हो जाएगे काम

चंद्रग्रहण के दौरान पानी या दूध को साफ बर्तन में रखकर सिरहाने रखकर सो जाएं और इसे फइर कीकर के पेड़ की जड़ में डाल दें.

तनाव दूर होगा

चंद्र ग्रहण से पहले चांदी के लोटे में गंगाजल, चावल, शक्कर और दूध मिलाकार चंद्रमा को अर्घ्य देने से मानसिक परेशानी दूर होगी.

नेगेटिविटी होगी दूर

चंद्रग्रहम के दिन पानी वाले नारियल को अपने सिर से 21 बार वार लें और बहते पानी में प्रवाहित कर दें. चंद्रमा मजबूत होगा और मान शांत रहेगा.

ग्रहण का प्रभाव कम

चंद्रग्रहण के बाद सफेद वस्तुओं का दान करने से ग्रहण के दुष्प्रभाव कम होंगे और घर में धन धान्य बना रहता है.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

VIEW ALL

Read Next Story