कल्पना चावला

कल्पना चावला भारतीय मूल की पहली महिला, जिन्होंने अंतरिक्ष का सफर तय किया.

user Zee Rajasthan Web Team
user Aug 25, 2023

करनाल में हुआ कल्पना चावला का जन्म

17 मार्च 1962 को हरियाणा के करनाल में कल्पना चावला का जन्म हुआ.

भारत के लिए ऐतिहासिक पल

भारत के लिए ये एक यादगार और ऐतिहासिक पल रहा.

कल्पना चावला ने बिताए अंतरिक्ष में 16 दिन

अंतरिक्ष में 16 दिन बिताने के बाद 1 फरवरी 2003 को कल्पना चावला लौट रहीं थी.

कल्पना चावला के साथ 6 लोग

यान में उनके साथ 6 अन्य लोग भी मौजूद थे.

पृथ्वी पर लौटते समय हादसा

नासा का अंतरिक्ष यान कोलंबिया अपनी अंतरिक्ष यात्रा के बाद पृथ्वी पर लौट रहा था.

कल्पना चावला समेत सभी की मौत

इसी दौरान उनका यान क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसमें कल्पना चावला समेत सभी की मौत हो गई.

सबसे बड़ा हादसा

अंतरिक्ष हादसों की सबसे बड़ी त्रासदियों में से ये हादसा एक बताया जाता है.

यान के शटल का टुकड़ा टूटा

जांच की माने तो फोम का एक बड़ा टुकड़ा शटल के बाहरी टैंक से टूट गया था.

यान के अंदर बाहरी गैसें

इसी वजह से बाहरी वातावरण से गैसें यान के अंदर आने लगी.

यान के सेंसर हुए खराब

इसी वजह से सेंसर खराब होने की वजह से अंतरिक्ष यान कोलंबिया नष्ट हो गया.

चंद मिनटों में हुआ हादसा

पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करते समय चंद मिनटों में ये हादसा हो गया.

VIEW ALL

Read Next Story