इन मुस्लिम लोगों से था छत्रपति शिवाजी से खास नाता

हिंदू साम्राज्य की स्थापना

छत्रपति शिवाजी महाराज ने हिंदू साम्राज्य की स्थापना की थी, जिनकी कई सारी कहानियां आपने सुन रखी होंगी.

15 साल की उम्र

छत्रपति शिवाजी महाराज ने केवल 15 साल की उम्र में हिंदू साम्राज्य की स्थापना करने के लिए पहला हमला कर दिया था.

विरोधी

लेकिन छत्रपति शिवाजी मुसलमानों के विरोधी नहीं थे. कहते हैं कि छत्रपति शिवाजी के कुछ मुस्लिम खास साथी थे.

खास मुस्लिम साथी

इसी के चलते आज हम आपको छत्रपति शिवाजी के खास मुस्लिम साथियों के बारे में बताएंगे, जिन पर उनको पूरा विश्नास था.

दौलत खान

छत्रपति शिवाजी दौलत खान पर काफी विश्नास करते थे. उन्होंने शिवाजी का कई कामों में साथ दिया था.

मुल्ला हैदर

मुल्ला हैदर छत्रपति शिवाजी के सलाहकार थे. वे सभी मुद्दों पर शिवाजी को सलाह देते थे.

काजी हैदर

काजी हैदर छत्रपति शिवाजी के खास दोस्त थे, जो उनको युद्ध की नीति और प्रशासनिक काम में सहायता करते थे.

इब्राहिम गर्दी

छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना में इब्राहिम गर्दी के पास तोपखाने की कमान थी.

सिद्दी इब्राहिम

सिद्दी इब्राहिम छत्रपति शिवाजी के सेनापति में से एक थे, जो युद्ध की रणनीतियां बनाते थे.

VIEW ALL

Read Next Story