किसके सपने में आकर भगवान श्री कृष्ण ने दिया था खाटू श्याम मंदिर बनाने का आदेश
Sneha Aggarwal
May 21, 2024
फेमस
आज के समय में खाटू श्याम बाबा का मंदिर देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फेमस है.
पूरी दुनिया
बाबा श्याम के दरबार में पूरी दुनिया से लोग माथा टेकने आते हैं और आशीर्वाद लेते हैं.
हारे का सहारा
कहा जाता है कि बाबा के दरबार से कोई भी खाली हाथ नहीं जाता है. इसी वजह से उन्हें हारे का सहारा भी कहा जाता है.
द्वापर युग
द्वापर युग में तीन बाण धारी योद्धा बर्बरीक ही कलियुग के भगवान खाटू श्याम के रूप में पूजे जाते हैं.
मंदिर निर्माण
आज हम आपको बताएंगे कि बाबा श्याम के मंदिर का निर्माण किसने करवाया था.
राजा रूप सिंह चौहान
भगवान श्री कृष्ण खाटू गांव के राजा रूप सिंह चौहान के सपने में आए और उन्हें खाटू श्याम मंदिर बनाने का आदेश दिया.
सपना
कहानियों के अनुसार, भगवान श्री कृष्ण ने कहा कि खाटू में इस जगह तुम्हें धरती के अंदर एक शीश मिलेगा. इस शीश को निकालकर विधि-विधान के साथ स्थापित कर मंदिर बनवाएं.
धरती से मिला शीश
वहीं, राजा सुबह उठा और उसने वह जमीन खुदवाई, तो वहां एक शीश मिला.
राजा रूपसिंह चौहान और उनकी पत्नी
इसके बाद राजा रूपसिंह चौहान और उनकी पत्नी नर्मदा कंवर ने उस शीश की पूजा की और स्थापित कर मंदिर बनवाया.आज के समय में इसी मंदिर को खाटू श्याम मंदिर के नाम से जाना जाता है.
डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.