राजस्थान से गायब हो रहे गधों का चीन कनेक्शन, कैसे मैन पॉवर बढ़ा रहा ड्रैगन
Sandhya Yadav
Oct 15, 2024
गधों की संख्या
अगर आपसे कोई कहे कि राजस्थान में घटती गधों की संख्या के पीछे चीन का हाथ है तो शायद ही मान पाएं लेकिन यह एक रिपोर्ट में बताया गया है.
सौंदर्य प्रसाधन
दरअसल, चीन में पुरुषों की मर्दानगी बढ़ाने वाली दवाओं और महिलाओं के सौंदर्य प्रसाधन बनाने के लिए गधों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
गधों की खाल को उबालकर जिलेटिन निकाला जा रहा
जानकारी के अनुसार, यौनशक्ति वर्धक और इम्यून बूस्टर दवाएं बनाने के लिए चीन में गधों की खाल को उबालकर जिलेटिन निकाला जा रहा है. इसके चलते बाकी 6 राज्यों समेत मरुधरा के गधों की तस्करी चीन में हो रही है.
गधा मेले पर भी असर
यूके बेस्ड संस्था ब्रुक इंडिया की स्टडी रिपोर्ट के अनुसार, इस तस्करी का असर खलकाणी माता के गधा मेले पर भी पड़ा है.
खाल का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर
रिपोर्ट के अनुसार, चीन की कॉस्मेटिक इंडस्ट्री में गधे की खाल का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता है.
60 लाख गधे मारे जाते
वहीं, पुरुषों की मर्दानगी बढ़ाने के लिए बनने वाली दवा के लिए हर साल दुनियाभर में 60 लाख गधे मारे जाते हैं.
अवैध तरीके से गधों की तस्करी
इन दवाओं को बनाने के लिए न केवल भारत से बल्कि अन्य देशों से भी अवैध तरीके से गधों की तस्करी हो रही है. ब्रुक इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के गधों को नेपाल के रास्ते चीन भेजा जा रहा है.
खाल निर्यात के संबंध में जानकारी
RTI एक्ट के तहत DGFT से 2016 से 2019 तक गधों और उसकी खाल निर्यात के संबंध में जानकारी मांगी गई पर डाटा नहीं था.
ठोस कदम
सामाजिक कार्यकर्ताओं की डिमांड है कि ऊंटों के संरक्षण की तरह गधा संरक्षण के लिए भी ठोस कदम उठाए जाने चाहिए.