भक्त ने चढ़ाई सांवलिया सेठ को पौने 4 किलो चांदी से निर्मित पोशाक

Sandhya Yadav
Jul 02, 2024

श्रद्धालुओं की भीड़

सांवलिया सेठ का मंदिर राजस्थान के प्रमुख मंदिरों में से एक है. यहां श्रद्धालुओं की भीड़ हमेशा रहती है.

मनोकामना लेकर जाते

चित्तौड़गढ़ के मंडपिया स्थित मेवाड़ के श्रीकृष्ण धाम कहे जाने वाले श्री सांवलिया जी मंदिर में लोग अपनी मनोकामना लेकर जाते हैं.

भक्त जमकर दान भी करते

कुछ लोग तो श्री सांवलिया जी सेठ को अपना बिजनेस पार्टनर भी बताते हैं. मनोकामना पूरी होने पर भक्त जमकर दान भी करते हैं.

चांदी से निर्मित पौशाक भेंट की

भगवान श्री सांवलिया सेठ को एक भक्त ने पौने चार किलो चांदी से निर्मित पौशाक भेंट की है.

सोने की पॉलिश की हुई

खूबसूरत नगीनों और मीनाकारी से पूर्ण इस पूरी पोशाक में भगवान सांवलिया सेठ के अंग वस्त्र के अलावा मुकुट, बांसुरी, किरण, शंख, चक्र, चरण पादुका और तलवार शामिल है, जिन पर सोने की पॉलिश की हुई है.

पहचान गोपनीय

भीलवाड़ा क्षेत्र के आसपास से आने वाले भक्त ने अपनी पहचान गोपनीय रखी है.

रसीद सांवलिया सेठ के नाम से कटवा

बड़ी बात ये है कि भक्त ने मंदिर मंडल समिति में रसीद सांवलिया सेठ के नाम से कटवाई है.

क्या लिखवाया

इसमें लेने वाला सांवरा और देने वाला भी सांवरा लिखवाया है.

हुआ स्वागत

मंदिर मंडल के पदाधिकारियों और सदस्यों की ओर से भक्त का स्वागत किया गया.

VIEW ALL

Read Next Story