Dausa: घंटों अंतिम संस्कार के लिए तरसा छोटी देवी का शव, जानें क्यों?

Laxmi Avtar Sharma
Aug 30, 2024

शव यात्रा रास्ते में ही रोकनी पड़ी

दौसा जिले के सदर थाना क्षेत्र में स्थित गांव छोटी बैरावास में श्मशान घाट का रास्ता बंद होने से लोगों को शव यात्रा रास्ते में ही रोकनी पड़ी.

रास्ता बंद

दरअसल शमशान घाट का रास्ता खेतों में होकर जाता है और खातेदारों ने खेत की बुवाई कर दी ऐसे में रास्ता बंद हो गया.

शव यात्रा को रास्ते में ही रोका

इसके चलते मृतक महिला पुष्पा देवी के परिजन शव यात्रा को रास्ते में ही रोक कर बैठे गए.

खेत में होकर रास्ता दिया

शव यात्रा में शामिल लोगों ने खातेदार से शमशान घाट तक जाने के लिए रास्ता देने की गुहार लगाई तो लोगों की समझाइश पर करीब एक घंटे बाद खातेदार ने शव यात्रा को खेत में होकर रास्ता दिया.

शव लेकर श्मशान घाट पहुंचे

इसके बाद शव यात्रा में शामिल लोग शव के अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर श्मशान घाट पहुंचे.

रास्ते की समस्या

दौसा जिले में शमशान घाट पर जाने के लिए रास्ते की समस्या यह कोई पहला मामला नहीं है.

कई घंटे की समझाइश

इससे पूर्व भी कई बार श्मशान घाट के रास्ते बंद होने के मामले सामने आते रहे हैं, जिनको प्रशासन द्वारा कई घंटे की समझाइश कर रास्ते खुलवाने पड़े

अंतिम संस्कार के लिए भी जद्दोजहद

अभी तक भी जिले में कई ऐसे श्मशान घाट हैं, जिनके रास्ते अवरुद्ध हैं. इसके चलते लोगों को शव के अंतिम संस्कार के लिए भी जद्दोजहद करनी पड़ती है.

VIEW ALL

Read Next Story