धनतेरस पर लोहे की चीजें ना खरीदें, वरना मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर नाराज हो सकते हैं.
Pragati Awasthi
Nov 04, 2023
कांच का सामान
कांच से बनी कोई भी चीज ना खरीदें, ये अशुभ साबित हो सकता है.
तेल
धनतेरस पर तेल या रिफाइंड नहीं खरीदना चाहिए, इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है
बर्तन
धनतेरस पर स्टील के बर्तन नहीं खरीदें, कॉपर या ब्रांज के बर्तन खरीदें जा सकते हैं.
शुभ मुहूर्त में खरीददारी
धनतेरस पर सोना-चांदी की खरीद और कार या बाइक भी शुभ मुहूर्त में खरीदी जा सकती है.
सफेद धागा
धनतेरस पर झाडू खरीदें और उसपर सफेद धागा बांध दें.
पुराना झाड़ू
धनतेरस के दिन पुराने झाड़ू को फेंके नहीं बल्कि छुपा दें.
धनिएं की पूजा
धनतेरस के दिन साबुत धनिया खरीदें और फिर इस धनिएं को दिवाली के दिन पूजा में अर्पित करें.
आंगन में बोएं
दीवाली पूजा के बाद धनिया को घर के आंगन में बो देने से मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती है.
(Disclaimer: ये जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)