दिवाली के दिन इन गलतियों से नाराज होती हैं मां लक्ष्मी

Sandhya Yadav
Oct 30, 2024

प्रकाश का पर्व

हिंदू धर्म में दिवाली का विशेष महत्व है. प्रकाश का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है.

सुख-समृद्धि

दिवाली वाले दिन लोग अपने घरों में माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा करते हैं. इससे उनके घर में सुख-समृद्धि के द्वार खुलते हैं.

माता लक्ष्मी नाराज

शास्त्रों में बताया गया हैं कि दिवाली के दिन कुछ गलतियों को नहीं करना चाहिए वरना माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. इससे घर पर आर्थिक संकट आ सकता है.

देर तक नहीं सोना चाहिए

ध्यान रखें कि दिवाली के दिन परिवार के लोगों को देर तक नहीं सोना चाहिए. हो सके तो इस दिन जल्दी उठकर घर की साफ-सफाई करके पूजा कर लेनी चाहिए.

शोर बिल्कुल भी पसंद नहीं

शास्त्र में बताया गया है कि दीवाली पूजा में बहुत तेज आवाज में आरती नहीं गानी चाहिए, न ही तालियां बजानी चाहिए. माता लक्ष्मी को शोर बिल्कुल भी पसंद नहीं है.

साफ-सफाई का खास ध्यान

दिवाली वाले दिन घर में साफ-सफाई का खास ध्यान रखें. कहा जाता है माता लक्ष्मी उस घर में वास करती हैं, जहां पर स्वच्छता होती है.

चमड़े से बनी चीज

कभी भी दिवाली वाले दिन चमड़े से बनी चीज ना तो किसी को दें और ना ही किसी से लें.

गरीब असहाय की मदद

अगर आप दिवाली वाले दिन किसी गरीब असहाय की मदद करते हैं तो इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. इस दिन किसी भी गरीब शख्स को अपने घर से खाली न लौटाएं.

झाडू ना लगाएं

दिवाली वाले दिन शाम के समय भूल कर भी झाडू ना लगाएं. इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है और घर पर पैसों की कमी भी छा जाती है.

महिलाओं का सम्मान

दिवाली वाले दिन घर की महिलाओं का गलती से भी अपमान नहीं करना चाहिए ना तो अपशब्द बोलना चाहिए. ऐसे घर में माता लक्ष्मी आना पसंद नहीं करती.

जूठे बर्तन जरूर धुल

दिवाली वाले दिन सोने से पहले जूठे बर्तन जरूर धुल लें. अगर गंदे बर्तन सिंक में पड़े रहते हैं तो उसे माता लक्ष्मी क्रोधित हो सकती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story