दीयों के साथ-साथ दिवाली का त्योहार पटाखों का भी कहा जाता है. ऐसे में इस दिन लोग जमकर आतिशबाजी करते हैं.
हवाएं जहरीली
दिवाली पर छुड़ाए गए पटाखों से कई दिनों तक आसमान में धुंध छाई रहती है. इसके चलते हवाएं जहरीली हो जाती हैं.
नकारात्मक असर
क्या आप जानते हैं कि पटाखे से निकलने वाला धुआं आपकी सेहत पर नकारात्मक असर डालता है क्योंकि यह बेहद जहरीला होता है और इससे इंसान को कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं.
बीमारियों का खतरा
आज आपको बताएंगे की दिवाली पर छुड़ाए जाने वाले पटाखों से किन-किन बीमारियों का खतरा होता है और कैसे उनसे बचाव करना चाहिए?
सांस फूलने की दिक्कत
अगर किसी को सांस फूलने की दिक्कत है तो उसे पटाखों के धुएं के संपर्क में नहीं आना चाहिए वरना उनकी दिक्कतें बढ़ सकती हैं.
अस्थमा के मरीज
अस्थमा के मरीजों को पटाखों के धुएं से दूर रहना चाहिए. हो सके तो दिवाली वाले दिन मांस पहनकर ही बाहर निकलें.
गर्भवती महिलाएं
गर्भवती महिलाओं को भूलकर भी पटाखे के धुएं के संपर्क में नहीं आना चाहिए क्योंकि इसके धुएं में पार्टिकुलेट मैटर, सल्फर डाइऑक्साइड समेत अन्य केमिकल होते हैं. इसकी वजह से गर्भपात का खतरा हो सकता है.
धुएं से एलर्जी
कुछ लोगों को पटाखों के धुएं से एलर्जी होती है, ऐसे में धुएं के संपर्क में आने से उन्हें परमानेंट खांसी जुखाम हो सकता है.
आंखों में जलन
पटाखों के धुएं की वजह से कई बार लोगों की आंखों में जलन की समस्या हो जाती है और उन्हें कम दिखाई देने लगता है.
चेहरे पर मास्क
अगर आप इनमें से किसी भी बीमारी से पीड़ित है तो आपको अपने चेहरे पर मास्क लगाकर ही बाहर निकलना है और अपनी आंखों को ठंडा पानी से धोते रहना है.
स्टीम लेनी चाहिए
अगर आपको पटाखे के धुएं से खांसी जुकाम हुआ है तो आपको तुरंत स्टीम लेनी चाहिए. इससे आपके एलर्जी खत्म हो सकती है. सांस से जुड़ी दिक्कत नहीं होगी.