दक्षिणावर्ती शंख

दिवाली के दिन अगर आप एक दक्षिणावर्ती शंख को घर लाएं और ये उपाय करें तो तिजोरी को भरने से कोई बाधा नहीं रोक सकती है.

Pragati Awasthi
Oct 04, 2023

मां लक्ष्मी को प्रिय

वैसे तो शंख कई प्रकार के होते हैं, लेकिन दक्षिणावर्ती शंख मां लक्ष्मी को प्रिय है, इन घरों में इस शंख को रखा जाता है वहां कभी धन की कमी नहीं होती है.

पूजाघर में

पूजाघर में रखा गया दक्षिणावर्ती शंख बहुत शुभ होता है. इसे पूजा के बाद बजाने से पूरे घर में सकारात्मकता फैल जाती है.

विष्णु पुराण

विष्णु पुराण में तो शंख को मां लक्ष्मी की भ्राता यानि की भाई बताया गया है. जहां भी शंख की पूजा होती है. वहां मां लक्ष्मी की भी वास होता है.

शंख की स्थापना

दिवाली के दिन जब मां लक्ष्मी की विशेष पूजा होती है, तब इस शंख की स्थापना करना ना भूलें

बीज मंत्र

सबसे पहले दक्षिणावर्ती शंख में गंगाजल भरकर ऊं श्री लक्ष्मी सोहदराय नम: मंत्र का जप करें और मंत्र बोलते हुए एक माला जप करें.

हर शुक्रवार करें पूजा

अब इस दक्षिणावर्ती शंख को लाल कपड़े में लपेटकर रख दें, अब हर शुक्रवार इस शंख की पूजा करें.

रोज बजाएं शंख

शंख की पूजा के बाद उसे बजाना भी चाहिए, जिससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहें.

कैसे पहचानें दक्षिणावर्ती शंख

दक्षिणावर्ती शंख का पेट दाई ओर खुलता है. इसे बहुत दिव्य शंख कहा जाता है.

समुद्र मंथन

पौराणिक कथा के अनुसार दक्षिणावर्ती शंख की उत्पत्ति समुद्र मंथन से हुई थी.

VIEW ALL

Read Next Story