गलतियां

अनजाने में की गयी गलती कई बार बहुत भारी पड़ जाती है.

कभी ना लाएं घर

जैसे की इन चीजों को कभी भी घर में नहीं रखना चाहिए

शालिग्राम

ये एक खास पत्थर है जो दुर्लभ ही मिलता है. आमतौर पर इसे घर पर रखा जाता है

श्रीविष्णु स्वरूप

शालिग्राम को भगवान विष्णु का रूप ही मान कर पूजा की जाती है

नकली शालिग्राम

समुद्र के किनारे बीच पर कई बार शालिग्राम जैसे पत्थर बेचे जाते हैं.

हर शालिग्राम असली नहीं

ये काले पत्थर शालिग्राम नहीं है. इनमे शालिग्राम जैसा गुण नहीं होता है.

सही तरीका

वही अगर एक सच्चा शालिग्राम मिल जाए तो इसे रखने का तरीका आना चाहिए

मांस-मदिरा निषेध

जिस घर में शालिग्राम रखा जाता है वहा मांसाहार और मदिरा का सेवन नहीं होना चाहिए

एकमुखी रूद्राक्ष

एकमुखी रूद्राक्ष हर कोई पहनना चाहता है, लेकिन इसे गृहस्थ को नहीं पहनना चाहिए.

ज्यादा महत्वाकांक्षी

इस सिर्फ तब ही पहनना चाहिए जब कोई टार्गेट या संकल्प आपको पूरा करना होगा.

सद्गुरु के विचार

सद्गुरु कहते हैं कि ये सही आध्यात्मिक प्रक्रिया नहीं है, ये बस निशानियां इकट्ठा करने के जैसा है

VIEW ALL

Read Next Story