शुभता लाते पक्षी

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि इस पक्षी का अचानक घर आ जाना शुभ है.

वास्तु

वास्तु शास्त्र में कई पक्षियों का घर में चहचहाना भी बहुत शुभ कहा जाता है.

तोता

वास्तुशास्त्र कहता है कि अगर आपके घर तोता आया है तो ये आपके लिए काफी शुभ है.

कुबेर से जुड़ा

तोते का संबंध कुबेर भगवान से जुड़ा माना जाता है. इसको कामदेव का भी वाहन कहा गया है.

धन में वृद्धि

ये दोनों कारण तोते का घर आना शुभ बनाते हैं इससे धन में बढ़ोत्तरी होती है.

मुनाफा

तोता अगर घर में आ जाए तो बिजनेस में अटका हुआ धन मिलता है.

घर में बना घोंसला

अगर घर में चिड़िया ने घोसला बना लिया है तो इसका अच्छा कहा जाता है.

गुड न्यूज

घर में बना चिड़िया का घोसला गुड न्यूज का संकेत है.

खासतौर पर गोरैया चिड़िया का घर आना शुभ होता है.

वास्तुशास्त्र कहता है कि चिड़िया आपके घर आकर आपकी बाधा हटने का संकेत देती है.

उल्लू

वहीं अगर घर की छत पर या आसपास उल्लू दिख जाए तो इसका अर्थ है कुछ बढ़िया जिंदगी में होने वाला है.

ये भी शुभ

फेंगशुई के अनुसार फ़ीनिक्स, मैंडरिन बत्तख, मुर्गा, मोर,क्रेन, मैगपाई, कबूतर, और तोते शुभ पक्षी हैं.

VIEW ALL

Read Next Story