सांपों को आकर्षित करते हैं ये पौधे, घर में बिल्कुल ना दें स्थान

Shiv Govind Mishra
Sep 01, 2023

घर में सांप

हमारे आस-पास कई ऐसे पौधे हैं , जिन्हें लगाने से सांप हमारे घरों में प्रवेश करने लगते हैं.

सांप से सुरक्षा

ऐसे में हमें इस पौधों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए, ताकि हम सुरक्षित रह सकें.

घर का बचाव

हम कुछ खास पौधों के नाम बता रहे हैं, जिन्हें घरों में लगाने से बचना चाहिए.

हरसिंगार का पौधा

बताया जाता है कि हरसिंगार पौधा आपकी कई बीमारियों को दूर करने में मददगार होता है. लेकिन घर पर इसे लगाने से सांप आ सकते हैं.

जैस्मिन का पौधा

आपने आमतौर पर सुना होगा कि जैस्मिन के पौधे से सांप आते हैं. यह बहुत हद तक सच भी है. क्यों कि रात को इसकी खुशबू कई गुना बढ़ जाती है, और सांप आने लगते हैं.

सरु के पेड़

बताया जा ता है कि सरु के पेड़ भी सांपों को खूब पसंद होते हैं, इसका कारण इसकी मंद खुशबू होती है.

देवदार का पेड़

जानकार बताते हैं कि देवदार का पेड़ भी बहुत ज्यादा महतदार होता, जिससे सांप आकर्षित होते हैं.

नींबू के पेड़

नींबू के पेड़ की खूशबू सांपों को बेहद प्रिय है इसलिए इसकी महक से सांप खिंचे चले आते हैं.

लौंग के पौधे

लौंग के पौधों की भी महक बहुत स्ट्रॉंग होती है जिसके चलते इन पौधे पर भी सांप खिंचे चले आते हैं.

सांपों का खतरा

इन सभी सारे पौधों की वजह से सांप घरों के अंदर आने लगते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story