भूल से भी इस फल को ट्रेन में ले जाने की ना करें गलती

Aman Singh
Aug 19, 2024

वो कौनसा फल है जिसे ट्रेन में ले जाना है मना

ट्रेन से सफर तो सभी करते हैं मगर कई बार जल्दबाजी में नियमों की अनदेखी हो जाती है.

आज हम आपको ट्रेन के सफर से जुड़े एक बेहद अलग नियम के बारे में बताएंगे.

ट्रेन में सीमित सामान ले जाना होता है ये तो सभी जानते हैं.

जिसमें विस्फोटक, सिलेंडर समेत पालतू जानवरों को ट्रेन में ले जाना मनाही है.

लेकिन क्या आपको ये पता है कि ट्रेन में कौनसा फल ले जाना मना है ?

एक ऐसा फल है जिसे रेलवे नियमावली में ज्वलनशील बताया गया है.

आपको बता दें कि सूखा नारियल ऐसा फल है जिसे ट्रेन में नहीं ले जाया जा सकता.

यही वजह है कि वेंडर्स इसे छीलकर बेचते हैं, मगर उसे बेचना कभी-कभी मुश्किल होता है.

जल्दी सड़ने और फफूंद लगने से सूखा और साबुत नारियल ट्रेन में ले जाना मना है.

VIEW ALL

Read Next Story