अगले साल प्यासा नहीं रहेगा राजस्थान

Aman Singh
Aug 19, 2024

अब अगली गर्मियों में पेयजल संकट नहीं होगा.

अगली गर्मी तक बीसलपुर बांध में पानी की आवक हुई है.

लाइफलाइन अब जुलाई तक 4 जिलों को पानी पिला सकेगी.

14 कस्बों, 3310 गांवों की बीसलपुर बांध प्यास बुझाता है.

अबकी बार मानसून ओवरफ्लो हुआ तो सातवीं बार चादर चलेगी.

बांध में अब तक 62 प्रतिशत पानी की आवक दर्ज की गई है.

बीसलपुर बांध में पानी का लेवल 313.29 मीटर दर्ज की गई है.

त्रिवेणी नदी के पानी के कारण बीसलपुर बांध में आवक हुई है.

VIEW ALL

Read Next Story