कार के बोनट में शख्स ने छिपाई थी यह गलत चीज, तुरंत हुआ अरेस्ट
Sandhya Yadav
May 08, 2024
शराब से भरी एक ईको कार
डूंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर शराब से भरी एक ईको कार को जब्त किया है.
चालक गिरफ्तार
पुलिस ने कार से 48 बोतल शराब बरामद की है, वहीं, ईको कार चालक को गिरफ्तार किया है.
शराब की तस्करी
तस्कर कार के बोनट में शराब की बोतल छिपाकर तस्करी कर रहा था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
अवैध शराब तस्करी पर सख्ती
बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि गुजरात में लोकसभा चुनावों को लेकर अवैध शराब तस्करी पर सख्ती बरती जा रही है.
वाहनों की तलाशी
मुखबिर से शराब तस्करी की सूचना पर पुलिस ने राजस्थान - गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ली गई.
जवाब नहीं दे सका
इस दौरान उदयपुर की तरफ से आ रही एक ईको कार को रूकवाया. ड्राइवर बंशीलाल पुत्र भगू कलाल निवासी वीरपुरा पुलिस थाना सराड़ा जिला सलूंबर कोई जवाब नहीं दे सका. इस पर पुलिस ने ईको कार की तलाशी ली.
विभिन्न ब्रांड की 48 बोतल शराब मिली
इस दौरान कार के बोनट में तस्कर ने शराब की बोतल छिपाकर रख रखी थी. पुलिस ने बोनट से विभिन्न ब्रांड की 48 बोतल शराब मिली.
ड्राइवर बंशीलाल कलाल गिरफ्तार
इस पर पुलिस ने शराब के साथ ही तस्करी करते ड्राइवर बंशीलाल कलाल को गिरफ्तार कर लिया है.
शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध
आरोपी शराब को तस्करी कर गुजरात ले जा रहा था जबकि गुजरात में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं. शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.