इन 10 बॉलीवुड गानों के बिना अधूरा है देशभक्ति का जोश!

Sandhya Yadav
Jan 24, 2024

गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी

आने वाली 26 जनवरी को पूरा देश बड़ी ही देशभक्ति के साथ गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है'.

बॉलीवुड गाने

आपके गणतंत्र दिवस को खास बनाने के लिए आज आपको 10 ऐसे बॉलीवुड गानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके साथ देश भक्ति का जोश दोगुना बढ़ जाता है.

संदेशे आते हैं

फिल्म बॉर्डर का गाना 'संदेशे आते हैं' को सुनकर आज भी लोगों की आंखें नम हो जाती हैं. इस गाने को सुनकर लोगों के दिलों में देशभक्ति जाग उठती है.

दिल दिया है, जान भी देंगे

'दिल दिया है, जान भी देंगे' इस गाने को सुनते ही लोगों के दिल में देशभक्ति की चिंगारी जल उठती है. यह गाना फिल्म कर्मा का है.

यह जो देश है मेरा

शाहरुख खान स्टारर गाना 'यह जो देश है मेरा' आज भी लोगों को काफी पसंद आता है.

मां तुझे सलाम

'मां तुझे सलाम' गाना सुनते ही लोगों के अंदर देशभक्ति का जुनून पैदा हो जाता है. इसे सिंगर शंकर महादेवन ने गया है.

मेरे देश की धरती

चाहे गणतंत्र दिवस हो या फिर स्वतंत्रता दिवस 'मेरे देश की धरती' गाने के बिना अधूरा-अधूरा सा लगता है.

ऐ वतन

आलिया भट्ट की फिल्म राजी का देश भक्ति गाना ' ऐ वतन' लोगों को काफी पसंद है.

'वंदे मातरम

हमेशा से ही पॉपुलर रहा 'वंदे मातरम' गाना लोगों के दिलों में देशभक्ति के जोश को कई गुना बढ़ाने का काम करता है.

'चक दे इंडिया'

फिल्म चक दे इंडिया का टाइटल ट्रैक 'चक दे इंडिया' सुनते ही लोगों के अंदर देशभक्ति की बिजली सी कौंध जाती है.

मेरा रंग दे बसंती चोला

'मेरा रंग दे बसंती चोला' देशभक्ति का एक ऐसा गाना है, जो कि हर भारतीय की जुबान पर रहता है.

तेरी मिट्टी

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म केसरी का देश भक्ति गाना 'तेरी मिट्टी' हर भारतीय को खूब पसंद है.

VIEW ALL

Read Next Story