VVIP

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में हजारों की सख्या में VVIP पहुंचे थे.

Anuj Singh
Jan 26, 2024

500 सालों के इंतजार

500 सालों के इंतजार के बाद 22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में हुआ.

सुनील लहरी

तो वहीं इन VVIP में प्रसिध्द सो रामायण में लक्ष्मण जी का किरदार सुनील लहरी ने प्राण प्रतिष्ठा में मिले प्रसाद का झलक दिखाया.

प्रसाद

सुनील लहरी ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा में पैकेट्स में भरकर प्रसाद दिया गया.

प्राण प्रतिष्ठा

सुनील लहरी ने बताया की बहोत सारे लोग प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होना चाहते थे,लेकिन नहीं हो पाएं.

लक्ष्मण जी के नाम से प्रसिध्द

सुनील लहरी देश के हर एक घर में लक्ष्मण जी के नाम से प्रसिध्द हैं.

गंगा जल

प्राण प्रतिष्ठा में मिले प्रसाद में छोटी सी बोतल में गंगा जल दिया गया है.

बेर,कुमकुम,केसर

इसके साथ-साथ सबरी के बेर,कुमकुम,केसर भी दिय गया.

लड्डू,तुलसी की माला

प्रसाद में बेसन के लड्डू,मगध के लड्डू,तुलसी की माला,रुद्राक्ष और चावल मिले.

मध्य प्रदेश

सुनील लहरी मध्य प्रदेश के दमोह के निवासी हैं.

बॉलीवुड जगत की हस्ती

सुनील लहरी के साथ-साथ बॉलीवुड जगत की हस्ती प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए.

VIEW ALL

Read Next Story