बिजनेस

भोलेनाथ को केसर अर्पित करें. ताकि कारोबार में मन अनुसार उन्नति होगी.

Pragati Awasthi
Jul 10, 2023

करियर

भोलेनाथ को गन्ने के रस से अभिषेक करें, मिठास आपके करियर में दिखेगी.

दांपत्य जीवन

पति पत्नी के बीच अगर कलह है तो शिवलिंग पर शहद से अभिषेक करें ये आपके रिश्ते को बचाएंगा.

पैसों की कमी

शिवलिंग पर दूध और गंगाजल से अभिषेक पूरे सावन करें और लाभ पाएं.

बीमारी

शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने से पहले उसपर चंदन से जय श्री राम लिखें. सेहत दुरुस्त होगी.

शिव कृपा

सावन के सोमवार पर हमेशा सफेद चीजों का दान करें आप अन्न का दान भी कर सकते हैं.

ध्यान रखें

शिवलिंग पर खंड़ित चावले के दाने ना चढ़ाएं ये परेशानी पैदा कर सकता है.

फूल

आकंड़े का फूल, धतूरा, धतूरे का फूल और बेर शिवजी को प्रिय है. पूजा के समय अर्पित जरूर करें.

भांग

भांग शिवलिंग पर चढ़ाने से शरीर की नरारात्मकता अंत होता है. जीवन में सुख आता है.

चंदन

शिवलिंग पर सावन में चंदन चढ़ाने से समाज में आपका मान सम्मान बढ़ता है.

मंत्र

पूरे सावन 'ॐ नम: शिवाय' मंत्र का जप करें और शिव कृपा पाएं.

VIEW ALL

Read Next Story