हाथों में खूब जचेंगे ये कंगन, देखें लेटेस्ट डिजाइन्स

Sneha Aggarwal
Aug 23, 2023

सिल्वर प्लेटेड ऑक्सीडाइज्ड ब्रेसलेट चूड़ी

सिल्वर प्लेटेड ऑक्सीडाइज्ड ब्रेसलेट चूड़ी आपकी कलाई पर इंडियन और वेस्टर्न दोनों आउटफिट के साथ जचेंगी.

कुर्ती या जींस

इन कंगनों को आप सिंपल कुर्ती या फिर जींस के साथ पहन सकती है.

कॉलेज और ऑफिस

ये कंगन कॉलेज और ऑफिस में आपको एक बेहतर लुक देते हैं.

धातु जिक्रोन चूड़ी

इन जिक्रोन कंगनों को आप एक बार लें लें. इन्हें आप किसी भी ड्रेस के साथ पहन सकती हैं.

बेहतरीन लुक

इसके अलावा आप इन कंगनों को किसी भी कलर की ड्रेस के साथ पहनकर अपने लुक को बेहतर बना सकती हैं.

त्योहार

इन कंगनों को आप साड़ी या सूट पर त्योहारों के मौक पर पहने. इनसे एकदम हटकर लुक आएगा.

बहुउद्देश्यीय बहुरंगी लकड़ी की चूड़ी

इन चूड़ियों में बहुत सारे कलर आपको मार्केट में देखने को मिल जाएंगे.

परेशानी

ये कंगन पहनने से आपको किसी तरह की स्किन से जुड़ी परेशानी नहीं होती है.

आरामदायक

इन चूड़ियों को आप घर में रोज पहन सकती हैं. ये काफी आरामदायक होती हैं.

कांच के कंगन

इसके अलावा आप सस्ते और बेहतरनी लुक देने वाले कांच के कंगन भी पहन सकती हैं.

मैचिंग

इसमें आप अपनी ड्रेस, साड़ी या फिर सूट के मैचिंग के कलर ले सकती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story