15 अगस्त के मौके पर गूगल ने एक खास डूडल बनाया है.

Zee Rajasthan Web Team
Aug 15, 2023

इस डूडल में देश के विभिन्न हिस्सों में प्रसिद्ध कपड़ों के नमूनों को एक साथ बुनकर भारत की जीवंत कहानी को दर्शाया गया है.

गूगल ने देश की कपड़ा विरासत को दिया ट्रिब्यूट है, खूबसूरत दिखने के लिए आप भी अपनाएं

विविधता में एकजुट

इसमें देश अलग-अलग हिस्सों के कपड़े की कला को सम्मान दिया गया है. विविधता में एकजुटा, समृध्दि और एकता को दर्शाया गया है.

कपड़े की कला

इस डूडल में यूपी का बनारसी डिजाइन, महाराष्ट्र का पैठनी, राजस्थान का बांधनी और दक्षिण भारत से जुड़ा काजीवरम जैसे डिजाइन दिखांए है.

बनारसी डिजाइन

शादी जैसे मौके पर महिलाएं बनारसी साड़ी पहनना बहुत पसंद करती है. इन दिनों बनारसी लहंगा-चोली भी खूब ट्रेंड है.

कांजीवरम डिजाइन

ये डिजाइन दक्षिण भारत से जुड़ा है. इस डिजाइन में बने आउटफिट रॉयल और स्टाइलिश लुक देते है.

पैठनी साड़ी

पैठनी डिजाइन की साड़ी का निर्माण नासिक में लोकप्रिय रुप से होता है. इस साड़ी में मोर रुपी डिजाइन होते है. इसे सिल्क या जरी में बनाया जता है.

बांधनी डिजाइन

राजस्थानी डिजाइन बांधनी भी फेमस है. इस डिजाइन में व्हाइट रंग के बूटे होते है. आप बांधनी कुर्ता और साड़ी जैसे बुहत से आउटफिट कर सकते है.

पटोला डिजाइन

ये गुजरात का मशहुर कपड़ा डिजाइन है. ये पाटन, गुजरात का है. इस बुनाई के लिए ताना-बाना धागों के इस्तेमाल होता है. इसे टाई किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story