राजस्थान के झरने

राजस्थान में सिर्फ रेगिस्तान नहीं हैं. यहां के खूबसूरत झरने देखकर आप दंग रह जाएगें.

Shiv Govind Mishra
Aug 15, 2023

कोटा के वाटरफॉल

यहां के कोटा और चित्तौड़गढ़ जैसे शहरों के आस-पास ऐसे कई झरने हैं दिन्हें देख कर लोग रोमांचित हो उठते हैं.

वाटरफॉल की जनाकारी

हम आपको आज इन्हीं राजस्थान के झरनों के बारे में बताने जा रहे हैं.

भीमलत झरना

भीमलत झरना बहुत ही मशहूर है. यह झरना कोटा से 80 किलोमीटर दूरी पर स्थित है.

आकर्षक वाटरफॉल

यह एक बहुत ही आकर्षक वाटरफॉल है जहां पर हर कोई जाना पसंद करता है. यह झरना 60 मीटर की ऊंचाई से गिरता है.

राजस्थान पर्यटकन

राजस्थान की रेगिस्तानी भूमि के बीच भीमलत वॉटरफॉल पर्यटकों के लिए एक आनंदमयी जगह है.

गैपरनाथ वॉटरफॉल

गैपरनाथ वॉटरफॉल कोटा से लगभग 17 किमी की दूरी पर स्थित है. यह झरना गैपरनाथ महादेव मंदिर के पास में स्थित है.

शिवलिंग

इस झरने का पानी सीधा शिवलिंग के ऊपर आता है. यह झरना केवल बारिश के दिनों में ही नहीं बल्कि सालभर बहता है.

पाड़ाझर झरना

पाड़ाझर झरना कोटा से लगभग 57 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भैंसरोडगढ़ अभयारण्य के अंदर है.

पाड़ाझर महादेव

यह झरना सुंदर वातावरण और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है. यहां पर पाड़ाझर महादेव का मंदिर भी स्थित है.

VIEW ALL

Read Next Story