हनुमान बेनीवाल ने राज्य सरकार के बजट को बताया कागजी,दे दिया बड़ा बयान

Anuj Singh
Jul 11, 2024

हनुमान बेनीवाल

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने राज्य सरकार के बजय को लेकर बड़ा बयान दिया है.

कागजी

हनुमान बेनीवाल ने बजट को कागजी बताया है.

फायदा

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि इस बजट से किसी भी वर्ग को फायदा नहीं मिलने वाला है.

घोषणाएं

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि घोषणाएं तो खूब की, लेकिन इन्हें लागू कैसे करेंगे इसका रोडमेप नहीं बताया गया.

युवा

युवाओं को पांच साल में चार लाख नौकरियां तथा इस साल एक लाख नौकरियों की बात कही है, लेकिन नौकरियां कैसे देंगे, किस विभाग किस महीने में कितनी नौकरियां देंगे इसका कहीं उल्लेख नहीं किया.

पिछली कांग्रेस सरकार ने भी हर साल नौकरियों की घोषणा की थी, लेकिन युवाओं को नौकरी मिली क्या ?

किसानों की कर्जमाफी की बात करते आए हैं.केंद्र का बजट भी आने वाला है देखना यह है कि किसानों की कितना कर्ज माफ कर पाते हैं.

बूंद

बूंद सिंचाई का किसानों को फायदा नहीं मिल पा रहा है.

ऐसे में सरकार ने केवल घोषणाएं कर इतिश्री कर ली है.अब बजट के रिप्लाई में मुख्यमंत्री कुछ और घोषणाएं करेगी.

VIEW ALL

Read Next Story