काले नमक के साथ खाएं ये 1 चीज, बीमारियां हो जाएंगी ठीक

काला नमक और हींग

काले नमक और हींग में कई औषधी गुण है, जिससे आपकी सेहत को काफी फायदा होता है.

परेशानी

इन दोनों को खाने से पेट से जुड़ी सारी परेशानी दूर हो जाती है.

फायदा ही फायदा

इसी के चलते आज हम आपको इन दोनों को खाने के फायदों के बारे में बता रहे हैं.

गैस

गैस की परेशानी से राहत पाने के लिए आप हींग और काले नमक का एक साथ सेवन करें. इन दोनों में एंटीसेप्टिक और माइक्रोबियल गुण होते होते हैं.

अपच

हींग और काला नमक खाने से अपच की दिक्कत दूर होती है. इसमें पाए जाने वाले गुण अपच और कब्ज की समस्या को ठीक करते हैं.

डेड स्किन

हींग और काला नमक के सेवन से चेहरे की डेड स्किन सेल्स निकल जाते हैं.

ग्लोइंग

हींग और काला नमक में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं.

मेटाबॉलिज्म

हींग और काला नमक मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करते हैं. इससे आपका वजन तेजी से घटता है.

पानी

इसके लिए आप काला नमक और हींग का पानी पी सकते हैं.

खट्टी डकार

कई बार खाना न पचने से खट्टी डकार आने लगती हैं.

भुनकर

इससे छुटकारा पाने के लिए आप भुनी हुई हींग और काले नमक का सेवन करें.

VIEW ALL

Read Next Story