महिलाओं के लिए 'वरदान' है मखाना, गुप्त रोग होंगे दूर

Sneha Aggarwal
Aug 20, 2023

10 ग्राम मखाने

महिलाओं के बॉडी से जुड़ी कई समस्या होती हैं. वहीं, अगर महिलाएं हर रोज 10 ग्राम मखाने खाती हैं, तो उनके कई गुप्त रोग दूर हो जाते हैं.

महिलाओं के गुप्त रोग

मखाने खाने से महिलाओं के लिकोरिया, पीसाओडी, विकार जैसी कई बीमारियां दूर होती है. इससे उनके फेस का निखार बढ़ जाता है.

सूर्य की मेवा

मखाने के सेवन से मानसिक अशांति की परेशानी दूर होती है क्योंकि यह सूर्य की मेवा है.

बच्चों के लिए फायदेमंद

बच्चों को हर रोज 10 मखाने खिलाकर एक गिलास दूध जरूर पिलाएं. इससे सर्दी, खांसी, जुकाम आदि की परेशानी नहीं होती है.

झुर्रियां

चेहरे की झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए 10 मखाने देशी घी में भुने और काली मिर्च- सेंधा नमक डालकर सेवन करें.

फेसपैक

फेस की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप 5 मखाने केसर के पानी में भिगो दें. इसके बाद इसमें मु्ल्तानी मिट्टी डालकर एक पेस्ट बना लें और फेस पर लगाएं.

निखार

इस पेस्ट को लगाने से आपकी फेस की सारी गंदगी, कालापन, कील, मुंहासे निकल जाएंगे.

चूहे

अगर आपके घर में बहुत ज्यादा चूहे हो गए हैं, तो आप पिंजरे में मखाने लगाकर छोड़ दें. इससे घर के सारे चूहे भाग जाएंगे.

गहरी नींद

अगर आपको गंदे सपने, नींद ना आना, डर आदि की परेशान है, तो आप हर रोज 5 मखाने तकिए के नीचे रखकरत सोएं. इससे आपकी गहरी नींद आती है. दूसरे दिन मखानों को निकालकर गंदे नाले में फेंक दें और नहा लें.

पूजा-पाठ

पूजा-पाठ के लिए मखाने काफी शुभ माने जाते हैं. इसे हर त्योहार पर भगवान को चढ़ाना चाहिए. इसके अलावा व्रत में मखाने खाने से शरीर में ताकत बनी रहती है.

माला

मानसिक विकार और आंखों की पेरशानी को दूर करने के लिए 27 मखानों की एक माला बनाकर शिवलिंग पर चढ़ाए.

VIEW ALL

Read Next Story