सांप

घरों और खेतों में सांप के बिल अधिक होते हैं क्योंकि खेत में सिंचाई करते वक्त किसानों को इसके काटने का डर बना रहता है. इसलिए आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे है जो सांप के कांटे को पल भर दूर कर देती है.

Anamika Mishra
Aug 20, 2023

मिट्टी में बिल

मिट्टी में बिल होने के कारण सिंचाई करते वक्त यह पानी से भर जाते हैं जिससे इन में छिपे जानवर बाहर निकल आते हैं

सर्पगंधा

अखेत की मेड़ों परअगर सर्पगंधा के पौधे लगा लेते हैं तो सांप काटना असंभव हो जाता है

राउवोल्फिया सर्पेंटिना

सर्पगंधा, जिसे वैज्ञानिक रूप से रावोल्फिया सर्पेंटीना भी कहा जाता है

प्राकृतिक पौधा

एक प्राकृतिक पौधा है जिसकी गंध से ही सांप दूर भागते हैं

पत्तियां

इसकी पत्तियां हरी और चमकीली होती हैं, जबकि जड़ का रंग पीला और भूरा होता है

गंध

इसकी गंध इतनी अजीब होती है कि सांप इसे सह नहीं पाते और दूर भाग जाते हैं

विष नाशक

यह पौधा विषैले सर्पों के काटने के बाद विष नाशक के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है

सावधानियां और सुरक्षा

सर्पगंधा एक प्राकृतिक तरीका हो सकता है सांपों को दूर भगाने का

विशेषज्ञ या डॉक्टर

इसका अत्यधिक उपयोग करने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story