म्यूजिक सुनने से शरीर को मिलते हैं ये तगड़े फायदे

Sandhya Yadav
Nov 08, 2023

मनपसंद म्यूजिक

अगर किसी इंसान का मूड बहुत ज्यादा खराब हो और वह अपना मनपसंद म्यूजिक सुन ले तो उसका मूड अच्छा हो जाता है.

चिंता-तनाव दूर

म्यूजिक सुनना सेहत के लिए काफी लाभदायक होता है. म्यूजिक सुनने के बाद इंसान अपनी चिंता तनाव दोनों को भूल जाता है.

फायदे जानिए

म्यूजिक सुनना सेहत के लिए कितना लाभकारी होता है, इसके बारे में आज आपको बताएंगे.

मूड बेहतर

अगर किसी इंसान का मन खराब हो गया है या किसी से उसकी बहस हुई है तो उसे तुरंत अपने मन का फेवरेट संगीत सुनना चाहिए. इससे उसका मूड बेहतर हो जाएगा.

म्यूजिक सुनना बेहद जरूरी

म्यूजिक सुनना सेहत के लिए काफी अहमियत रखता है. यह तौर पर होने वाले तनाव को भी दूर करता है.

ब्लड प्रेशर के लेवल में सुधार

आपको जानकर हैरानी होगी कि म्यूजिक सुनने से ब्लड प्रेशर के लेवल में सुधार होता है. यह तनाव को कम करता है, इसकी वजह से दिमाग शांत रहने लगता है.

याददाश्त तेज

अगर कोई अपने मन का फेवरेट म्यूजिक सुनता है तो उससे एकाग्रता बढ़ती है. जो लोग धीमी आवाज में म्यूजिक सुनते हैं, उससे उनकी याददाश्त भी तेज होती है.

पॉजिटिव एटीट्यूड

म्यूजिक सुनने के बाद इंसान का मूड ठीक हो जाता है. ऐसे में वह चाहे चिंता में हूं या फिर अकेले बैठा हो उसे किसी तरह की फालतू की टेंशन नहीं होती है. यह इंसान के अंदर पॉजिटिव एटीट्यूड को बढ़ावा देता है.

बिना म्यूजिक पार्टी नहीं

अगर आप किसी पार्टी में गए हैं और वहां म्यूजिक चल रहा हो तो आपके चेहरे पर अपने आप ही एक चमक आ जाती है. आजकल तो कोई भी पार्टी बिना म्यूजिक के पूरी नहीं होती है.

अच्छी नींद

अगर किसी को नींद आने में दिक्कत होती है तो उसे अपना फेवरेट म्यूजिक सुनना चाहिए. इससे उसे अच्छी नींद आएगी. कुछ लोग शास्त्रीय संगीत को सोने से पहले सुनते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story