एक महिला के शरीर का सबसे बड़ा राज यह है कि वो एक नए जिंदगी को इस दुनिया में लेकर आती है. इसके अलावा उनके शरीर के कई राज होते हैं, जो बहुत कम लोगों को पता हैं.
शराब
महिलाओं के शरीर में वॉटर टिश पुरुषों से कम होते हैं. इसकी वजह से उनको शराब हजम नहीं होती है. इसके कारण उन्हे शराब जल्दी चढ़ जाती है.
पानी
एक अडल्ट पुरुष की बॉडी के अंदर 65% पानी होता है और एक महिला की बॉडी में 55% पानी पाया जाता है.
पसीना
महिलाओं के शरीर के अंदर वॉटर टिशू कम होने की वजह से उनको कम पसीना आता है.
लिपस्टिक खाना
एक महिला अपनी लाइफ में लगभग 1.8 किलो लिपस्टिक खा जाती है. महिलाओं के लिपस्टिक लगाने के बाद वह हल्की हो जाती है. फिर चाहें आप कुछ खाएं या नहीं.
इम्यून सिस्टम मजबूत
महिलाओं के शरीर में Oestrogen नाम का एक हार्मोन पाया जाता है, जो इम्यून सिस्टम के लिए ही काम करता है.
नई जिंदगी
माना गया है कि महिलाएं नई जिंदगी को इस दुनिया में लेकर आती है इसलिए उनका जो इम्यून सिस्टम काफी मजबूत होता है.
यूट्रस
शुरू में महिलाओं के यूट्रस का आकार एक नींबू जितना होता है, लेकिन प्रेग्नेंसी में इसका आकार उसका आकार तरबूज जितना बढ़ा हो जाता है. इसके अलावा इस समय महिलाओं का ब्लैडर कंट्रोल भी कम हो जाता है.
रीढ़ की हड्डी
महिलाओं की रीढ़ की हड्डी पुरुषों की रीढ़ की हड्डी के मुकाबले ज्यादा बेहतर काम करती है.
इलास्टीन
एक महिला एक शरीर में इलास्टीन अधिक होता है, इससे बॉडी की इलास्टेबिलिटी बढ़ती है.
एक्सरसाइज
जानकारी के मुताबिक, पुरुषों के मुकाबले महिलाएं ज्यादा अच्छे से एक्सरसाइज कर सकती हैं. उनकी मसल्स और मेटाबॉलिज्म बहुत मजबूत होता है.