UPSC परीक्षा दुनिया के सबसे कठिन एग्जाम में से एक है.
पास
देश की सेवा करने वाली आईएएस और आईपीएस अधिकारी इसी को पास करते
रैंक
उम्मीदवार अपनी रैंक के अनुसार, एक आईएएस, आईपीएस, आईईएस या आईएफएस बनते हैं.
IAS और IPS पद
वहीं, IAS सबसे ऊंचा पद है और IAS के बाद ही दूसरी रैंक वालों को IPS का पद दिया जाता है.
सैलरी और सुविधाएं
जानिए हैं IAS और IPS की सैलरी और मिलने वाली सुविधाओं के बारे में.
IAS
एक IAS अधिकारी की सैलरी IPS ऑफिसर से अधिक होती है.
IAS और IPS का सैलरी
सातवें पे कमीशन के बाद से एक IAS अधिकारी की सैलरी 56,100 से 2.5 लाख रुपये प्रति महीने होती है. वहीं, एक IPS अधिकारी की सैलरी 56,100 रुपये से लेकर 2,25,000 रुपये तक होती है.
सुख-सुविधाएं
इसके अलावा IAS और IPS अधिकारियों को सैलरी के साथ कई सुविधाएं भी मिलती हैं.
बेसिक सैलरी
एक IAS को बेसिक सैलरी के साथ डियरनेस अलाउंस, हाउस रेंट अलाउंस, सब्सिडाइज्ड बिल, मेडिकल अलाउंस और कन्वेंस अलाउंस भी दी जाती है.
सैलरी के साथ मिलता है ये सब
साथ हीं, एक आईएएस अधिकारी को घर, सिक्योरिटी, कुक और अन्य स्टाफ के साथ कई सुख-सुविधाएं भी दी जाती हैं.
गाड़ी और ड्राइवर
इसके अलावा एक IAS को कहीं आने-जाने के लिए गाड़ी और ड्राइवर की भी सुविधा दी जाती है.