इन लोगों के लिए 'जहर' है करेले का जूस

Sneha Aggarwal
Jul 28, 2023

न्यूट्रिशन

करेले का जूस कड़वा जरूर होता है, लेकिन ये कई न्यूट्रिशन से भरपूर होता है.

करेले का जूस

सब्जी खाने के साथ इसका जूस पीने से भी शरीर को काफी सारे फायदे होते हैं.

नुकसान

वहीं, अगर आप भी करेले का जूस पीते हैं, तो ये बातें जरूर जान लें नहीं तो करेले का जूस फायदे की जरह नुकसान पहुंचा सकता है.

डायबिटीज

डायबिटीज के मरीजों के लिए करेले का जूस तभी फायदेमंद है, जब ब्लड शुगर हाई हो. अगर ब्लड शुगर लो है, तो आप भूलकर भी इसका जूस ना पिए.

पेट दर्द

हर रोज करेले के जूस पीने से पेट दर्द की परेशानी हो सकती है इसलिए ज्यादा मात्रा में इसका सेवन ना करें.

गर्भवती

गर्भवती महिलाओं को रोज करेले का जूस नहीं पीना चाहिए क्योंकि ये उनके और बच्चे दोनों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है.

पीरियड्स

पीरियड्स के दौरान करेले का जूस नहीं पीना चाहिए. इससे आपको ज्यादा ब्लीडिंग की परेशानी हो सकती है.

दिल की बीमारी

जिन लोगों को दिल से जुड़ी परेशानी हो, उन्हें करेले का जूस पीने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए.

अपच

करेले का जूस ज्यादा पीने से से डायरिया, अपच की समस्या हो सकती है.

जहरीला

करेले में टेट्रासाइक्लिन ट्राइटरपेनॉइड यौगिक होते हैं, जो स्वभाव में जहरीले होते हैं.

उल्टी-मतली

इनके पेट में जाने पर उल्टी-मतली की परेशानी भी हो सकती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story