बालों का सफेद होना हो सकता है ब्रेन ट्यूमर!

Sneha Aggarwal
Sep 08, 2023

शिकायतें

आजकल की लाइफस्टाइल और खराब खान-पान के चलते 30 की उम्र के बाद सफेद बाल, बाल झड़ना, गंजेपन की शिकायत होनी शुरू हो जाती हैं.

दिक्कतें

हालांकि ये कोई आम बात नहीं है क्योंकि ये सभी दिक्कतें ब्रेन ट्यूमर की दस्तक भी हो सकती हैं.

सफेद बाल

ट्यूबरस स्केलेरोसिस नाम के ट्यूमर में बाल सफेद हो जाते हैं.

ब्रेन कैंसर

ट्यूबरस स्केलेरोसिस ट्यूमर ब्रेन कैंसर को बढ़ाता है.

लक्षण

कैंसर वाले ब्रेन ट्यूमर के लक्षण सिर में बार-बार दर्द होना, धुंधली दृष्टी, सीजर्स, शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस आदि हो सकते हैं.

बाल झड़ना

ये बाल झड़ने का मुख्य कारण बन सकता है.

सिर के अलावा

यह ट्यूमर सिर के अलावा शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है.

सोचना-समझना

इस ट्यूमर के होने के बाद सोचने-समझने में मुश्किल होने लगती है.

कलर

इसके होने के बाद बाल और स्किन का कलर बदलने लगता है.

किडनी और दिल

इसके कारण आपको किडनी और दिल से जुड़ी बीमारियां हो सकती हैं.

सलाह

ये दिक्कतें होने पर डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story