जापानी महिलाओं जैसे चमकती स्किन पाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Sneha Aggarwal
Mar 28, 2023

जापानी ब्यूटी टिप्स

जापानी महिला अपनी स्किन केयर के लिए घरेलू चीजों का इस्तेमाल करती हैं.

क्या है जापानी महिला का ब्यूटी सीक्रेट?

आज हम आपको बताएंगे कि जापानी महिला साल के 365 दिन कैसे चमकती रहती है और वह अपनी स्किन के लिए किन-किन घरेलू चीजों का उपयोग करती हैं.

स्टीम बाथ लेने से होती है त्वचा सॉफ्ट

जापानी महिलाएं अपनी स्किन के ग्लो के लिए स्टीम बाथ लेती हैं, जिससे उनकी त्वचा सॉफ्ट और ग्लोइंग बनी रहती है.

एसेंशियल ऑयल

वहीं, नहाने वाले पानी में जापानी महिलाएं एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करती हैं.

ग्रीन टी

जापानी महिलाएं रोज सुबह ग्रीन टी पीती हैं. इसके साथ ही ग्रीन टी फेस मास्क बनाकर चेहरे पर भी लगाती हैं.

सफेद चावल

सफेद चावल स्किन ग्लो के लिए बहुत जरूरी इंग्रीडिएंट हैं. इसके लिए छोटी कटोरी में चावल पका लें और गाढ़ा होने पर इसमें गुलाबजल मिला लें.

इन चीजों को करें मिक्स

इसके बाद छलनी की मदद इसे छान लें और फिर 1 चम्मच ऑलिव ऑयल, 2 चम्मच दूध और नारियल का तेल अच्छे से इसमें मिला लें.

गुलाबी निखार

बाद में इसे चेहरे पर अच्छे से लगा लीजिए, जिससे आपकी स्किन पर गुलाबी निखार आए जाएगा.

घर में बनी क्रीम

जापानी महिला अपनी स्किन के ग्लो के लिए ये घर में बनी क्रीम का इस्तेमाल करती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story