होलिका दहन

होली का त्योहार इस बार 25 मार्च को मनाया जायेगा,लेकिन उसे पहले 24 मार्च को होलिका दहन मनाया जायेगा.

Mar 23, 2024

छोटी होली

होलिका दहन को छोटी होली के रूप में मनाया जाता है.

होलिका

होलिका दहन के दिन होलिका को अग्नि से जलाकर त्यौहार मनाया.

क्या आप जानते हैं होलिका दहन के राजस्थान के एक गांव में होलिका दहन नहीं किया जाता.

खास परंपरा

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के हरणी गांव में होलिका दहन के लिए खास परंपरा है.

हरणी गांव

होलिका दहन के दिन हरणी गांव में सोने के भक्त प्रहलाद,चांदी की होलिका की गोद में बैठाए जाते हैं.

होलिका पूजा

होलिका दहन के दिन मंत्रोच्चार के साथ सोने के भक्त प्रहलाद,चांदी की होलिका पूजा होती है.

आग

इसी दिन होलिका दहन के समय गांव में आग भी लग गई थी.

चारभुजा मंदिर

होलिका दहन के दिन हरणी गांव के सभी लोग चारभुजा मंदिर पर इकट्ठा होते हैं.

शोभा यात्रा

ढोल-नगाड़ों के साथ सोने के प्रहलाद और चांदी की होली की शोभा यात्रा भी निकाला जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story