खैरथल के भिवाड़ी में राजस्थान और हरियाणा की सीमा पर एक घर ऐसा बना हुआ है,जिसको राजस्थान ही नहीं बल्कि देश का अनोखा घर कहा जाता है.
Zee Rajasthan Web Team
Aug 11, 2024
राजस्थान न्यूज
घर में आने-जाने के दो रास्ते हैं, एक रास्ता हरियाणा में खुलता है तो दूसरा रास्ता राजस्थान में खुलता है.
हरियाणा
घर के कमरे हरियाणा में है तो घर का आंगन राजस्थान में है. घर में दो बिजली कनेक्शन हैं. एक हरियाणा का बिजली कनेक्शन है तो एक राजस्थान का है.
राजस्थान लोकल न्यूज
घर में पानी की टंकी हरियाणा में रखी है व उसकी टोंटी राजस्थान में लगी हुई है.
राजनीति
इतना ही नहीं इस घर में रहने वाले लोग राजस्थान व हरियाणा दोनों प्रदेशों की राजनीति में सक्रिय हैं.
अलवर न्यूज
भिवाड़ी के अलवर बाइपास पर इस घर में ईश्वर सिंह व उनके छोटे भाई कृष्ण कुमार का परिवार रहता है.
राजस्थान राजनीति
ईश्वर सिंह के बेटे हवा सिंह राजस्थान की राजनीति में सक्रिय हैं. ईश्वर सिंह के भाई कृष्ण कुमार हरियाणा की राजनीति में सक्रिय हैं.
कई तरह की होती हैं दिक्कत
हवा सिंह ने बताया कि उनका घर राजस्थान हरियाणा सीमा पर है, इसके कारण उनको कई तरह की दिक्कतें भी आती हैं.
पुलिस के बीच रहता है विवाद
दोनों राज्यों की पुलिसों के बीच आपसी विवाद रहता है, इसके अलावा दोनों राज्यों का उनको टैक्स भरना पड़ता है, घर में हरियाणा व राजस्थान दोनों राज्यों का बिजली कनेक्शन है.
घर बना है चर्चा का विषय
हवा सिंह अपने घर के चलते हरियाणा व राजस्थान में चर्चा का विषय बने रहते हैं.