जब भी आप ट्रेन में सफर करते हैं तो इसके लिए आपको वैलिड टिकट की जरूरत होती है. अगर आप वैलिड टिकट के बिना यात्रा करते हैं तो आपसे जुर्माना वसूला जा सकता है.
Mar 30, 2023
वजन के नियम
ट्रेन में सफर करने के दौरान यात्रियों को अपने साथ से 40 किलो वजन ले जाने की ही परमिशन है. वह इतने सामान के ही साथ अपनी यात्रा तय कर सकता है.
स्मोकिंग की इजाजत नहीं
ट्रेन से सफर करने वाले यात्री सफर करते समय रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म या फिर ट्रेन के अंदर स्मोकिंग नहीं कर सकते हैं.
टिकट चेकिंग
कोई भी यात्री का टिकट चेक करने के लिए TTE रात 10 बजे के बाद नहीं आ सकते हैं. इसके अलावा ग्रुप में सफर करने वाले लोग 10 बजे के बाद तेज बात भी नहीं कर सकते हैं.
अलाऊ नहीं शराब
ट्रेन में सफर के दौरान या फिर प्लेटफॉर्म के परिसर में शराब पीना बिल्कुल अलाउड नहीं है और न ही शराब पीकर यात्रा करने की परमिशन है.
रिफंड पाएं
अगर आप सफर नहीं करने की स्थिति में है तो ट्रेन छूटने से पहले अपने टिकट को कैंसल कर सकते हैं. इससे आपको रिफंड मिल सकता है.
लाइट नहीं जला सकते
ट्रेन में सफर करने के दौरान यात्रियों को रात 10 बजे के बाद नाइट लैंप को छोड़कर कोई और लाइट जलाने की परमिशन नहीं है. ऐसा करने पर कार्यवाही हो सकती है.
वेटिंग टिकट से यात्रा
अगर आप काउंटर से खरीदे गए वेटिंग टिकट से यात्रा करना चाहे तो यह संभव है. ई टिकट पर इसकी परमिशन नहीं है.
टिकट ट्रांसफर
अगर कोई टीसी आपके टिकट को दूसरे को ट्रांसफर करना चाहता है तो वह तब तक नहीं कर सकता जब तक आप की ट्रेन बोर्डिंग स्टेशन से दो स्टॉप आगे ना पहुंची हो.