उदयपुर

भारत के ख़ूबसूरत शहरों में से एक राजस्थान का उदयपुर (Udaipur) ‘सिटी ऑफ़ लेक’ के नाम से भी मशहूर है. इस शहर में कई शानदार लेक हैं जो इसकी ख़ूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती हैं.

Anamika Mishra
May 06, 2023

सिटी ऑफ़ लेक

भारत के ख़ूबसूरत शहरों में से एक राजस्थान का उदयपुर (Udaipur) ‘सिटी ऑफ़ लेक’ के नाम से भी मशहूर है.

महाराणा उदय सिंह

इस ऐतिहासिक शहर की स्थापना 1559 में महाराणा उदय सिंह ने की थी. उदयपुर आज देश का सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल बन चुका है.

सिटी पैलेस

सिटी पैलेस की भवन शैली राजपूत, मुगल और यूरोपियन शैलियों से बनी है. दीवारों पर की गई चित्रकारी मन मोह लेती है.

जगमंदिर

जग मंदिर राजस्थान राज्य के उदयपुर शहर का मुख्य पर्यटन स्थलों से एक है और इस शहर का सबसे आकर्षक स्थल माना जाता है.

शाही हाथी

उदयपुर में शाही हाथी की सजावट देखते ही बनती थी. इन्हें सजाने के लिए दूर दराज से कारीगर बुलाए जाते थे.

मोती मगरी

यहां प्रसिद्ध राजपूत राजा महाराणा प्रताप की मूर्ति है। मोती मगरी फतेहसागर के पास की पहाड़ी पर स्थित है। मूर्ति तक जाने वाले रास्तों के आसपास सुंदर बगीचे हैं

VIEW ALL

Read Next Story