हवामहल

राजस्थान की राजधानी जयपुर में राजसी-महल है. इसे सन 1799 में राजस्थान जयपुर बड़ी चौपड़ पर महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने बनवाया था.

Anamika Mishra
Jul 25, 2023

पांच-मंजिला इमारत

यह पांच-मंजिला इमारत है जो ऊपर से तो केवल डेढ़ फुट चौड़ी और बाहर से देखने पर मधुमक्खी के छत्ते के जैसे दिखाई देती है.

जयपुर

जयपुर आने वाला हर पर्यटक इसे देखे बिना नहीं रह सकता है.

हवामहल AI तस्वीर

इसका अहसास कराने के लिए AI ने आश्चर्यजनक तस्वीरों के साथ दिखाने की कोशिश की है कि अगर चांद पर हवामहल होगा तो वह कैसा दिखेगा.

चांद पर हवामहल

AI ने चांद पर बने हवामहल की बेइंतहा खूबसूरत तस्वीरों के साथ पेश किया है

चांद की सतह हवामहल

चूने, लाल और गुलाबी बलुआ पत्थर से चांद की सतह पर यह हवामहल जयपुर के हृदयस्थल की तरह बेहद सुदंर नजर आ रहा है.

चांद की रोशनी में हवामहल

इन तस्वीरों में हवामहल चांद की रोशनी में जगमगा रहा है

बेदह खूबसूरत हवा महल

हवा महल की सबसे ऊपर की दो मंजिलों का चांद पर मिले पानी में इसका नजारा बेदह खूबसूरत दिखा रही है.

VIEW ALL

Read Next Story