अलवर की अंजू

अलवर की अंजू चार दिन पहले फेसबुक पर मिले पाकिस्तानी युवक नसरूउल्लाह के प्यार में बॉर्डर पार कर गई

Anamika Mishra
Jul 25, 2023

वीजा पर पाकिस्तान

अंजू 1 महीने के वीजा पर पाकिस्तान घूमने आई है

निकाह

अब दोनों ने मंगलवार (25 जुलाई) को अपर डिर जिले के कोर्ट में निकाह कर ली है

नाम बदला

अंजू ने शादी के बाद अपना नाम बदलकर फातिमा भी कर लिया

प्री वेडिंग फोटोशूट

निकाह से पहले अंजू-नसरूउल्लाह का प्री वेडिंग फोटोशूट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है

अंजू और नसरुल्ला इस वीडियो में घूमते हुए दिख रहे हैं. दोनों ने हाथ थामे हुए हैं.

एक-दूसरे के करीब बैठे हुए

वीडियो में दोनों हाथ पकड़कर चलते और एक-दूसरे के करीब बैठे हुए नजर आ रहे हैं

दिल तो मासूम है, दिल तो नादान है

वीडियों में गाना दिया गया है 'दिल तो मासूम है, दिल तो नादान है.'

पति को छोड़कर पाक पहुंची

राजस्थान के अलवर जिले में रहने वाली 34 वर्षीय अंजू अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर पाक पहुंची थी

नामुन खान

इस वीडियो को अपर दीर के रहने वाले नामुन खान ने शूट किया है

अपर दीर

इसी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को अपर दीर के पर्यटन स्थलों का है

यूट्यूब

उनका यूट्यूब पर अपना एक NOMIShorts नाम चैनल है

अनछुए पर्यटन क्षेत्रों

इस चैनल पर वह पाकिस्तान के अनछुए पर्यटन क्षेत्रों का पता लगाते है और उनकी वीडियो बनाते है.

21 अगस्त

अब यह तो आने वाली 21 अगस्त बताएगी कि क्या अंजू वाकई में फातिमा बनी है या नहीं ?

VIEW ALL

Read Next Story