Aadhaar Card: कितनी बार अपडेट हो सकता है आपका आधार?

Pratiksha Maurya
Jul 09, 2024

Aadhaar card

बच्चों का स्कूल में एडमिशन कराने से लेकर सरकारी कामकाज तक सब में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है.

Aadhaar card update

कई बार आधार कार्ड बनने के बाद नाम में कुछ गलतियां होने से उसे अपडेट कराना पड़ता है.

Update limit

हालांकि, आधार कार्ड में नाम अपडेट कराने की एक लिमिट तय है.

Name

यदि आधार कार्ड में आपका नाम गलत दर्ज हो गया है, तो केवल 2 बार उसे अपडेट किया जा सकता है.

Date of birth

वहीं, आधार कार्ड में जन्मतिथि केवल एक बार अपडेट कराया जा सकता है.

Gender

आधार कार्ड में जेंडर आप सिर्फ एक ही बार अपडेट करा सकते हैं.

Address

हालांकि, पता अपडेट करवाने की कोई लिमिट तय नहीं है.

Aadhaar Regional Office

यदि आप नाम, पता या जन्मतिथि तय लिमिट के बाद कराना चाहते हैं, तो आधार के क्षेत्रीय कार्यालय में जाना होगा.

VIEW ALL

Read Next Story